देवघर: देवघर जागरुक मंच के तत्वावधान में महती बैठक बुलायी गयी. इसमें मुख्य रूप से दो बातों पर चर्चा की गयी. सर्वप्रथम मंच को निबंधित करने का फैसला लिया गया. इसके लिए आवश्यक सभी अर्हता को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.
इसके उपरांत मंदिर प्रबंधन बोर्ड की हठधर्मिता, अदूरदर्शिता एवं निरंकुशता से बाबा मंदिर को बचाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें अधिकांश लोगों की राय आयी कि अरघा सिस्टम को जल्द से जल्द हटाने के लिए उपायुक्त से अपील करना चाहिए. अरघा से जलार्पण कर श्रद्धालु संतुष्ट नहीं हो रहे हैं.
इससे मेला में भीड़ पर असर पड़ रहा है. उनकी भावना को देखते हुए अरघा को हटा देना चाहिए. मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अरघा हटाने की मांग की गयी. बैठक में उमेश बाला जी, कुंदन पंडित, बब्बू सरेवार, कन्हैया खवाड़े, राजेश कुमार, कुमार सौरभ, कुणाल खवाड़े, निखिल पंडित, चंदन खवाड़े, अभय मिश्र, पुनीत कुमार झा, विप्लव मिश्र आदि उपस्थित थे.