फोटो सुभाष में प्रतिनिधि, देवघरआरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद साह, क्रीड़ा शिक्षक संदीप गोस्वामी व अनिल कुमार ने विजयी छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य रुप से निलम सिंह, जूली प्रसाद डॉ मुरलीधर झा, नरेश प्रसाद, डॉ विजय शंकर सुजय राजहंस मौजूद थे. वहीं मंच संचालन रजीव कपूर ने किया. 1500 मीटर के दौड़ में नवम के छात्र प्रथम छोटू टुडू, द्वितीय गायना मुर्मू व तृतीय ब्रेन्तियस मुर्मू रहे. 800 मीटर के दौड़ में नवम के शिवधन मुर्मू, द्वितीय छोटू टुडू व तृतीय छोटेलाला कुमार, 400 मीटर के दौड़ में प्रथम कामदेव टुडू, द्वितीय गायना मुर्मू व तृतीय मनीष कुमार पुलधरिया, 200 मीटर के दौड़ में नवम के ब्रेन्तियास टुडू, द्वितीय कामदेव टुडू व तृतीय प्रकाश कुमार यादव, 100 मीटर के दौड़ में नवम के शिवधन मुर्मू, द्वितीय ब्रेन्तियस टुडू व तृतीय यश मुर्मू को चुना गया. लंबी कूद में प्रथम शिवधन मुर्मू, द्वितीय जितेंद्र कुमार व तृतीय छोटू टुडू का चयन हुआ. गोला फेंक में प्रथम छोटू टुडू, द्वितीय गायना मुर्मू व तृतीय शिवधन मुर्मू, डिस्कस थ्रो में प्रथम छोटू, द्वितीय संदीप कुमार व तृतीय कामदेव का चयन हुआ. धीमी गति के साइकिल रेस में नवम के नितेश कुमार, द्वितीय निरंजन कुमार, तृतीय आशीष को चयनित किया गया. भाला फेंक में प्रथम बंटी कुमार, द्वितीय मनीष फुलधरिया, तृतीय शिवधन मुर्मू, ऊंची कूद में प्रथम मनीष कुमार, द्वितीय शिवधन मुर्मू व तृतीय यश मुर्मू का चयन हुआ. सभी स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिवधन मुर्मू व छोटू टुडू को संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ एथलिट का पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
आरएल सर्राफ स्कूल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
फोटो सुभाष में प्रतिनिधि, देवघरआरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद साह, क्रीड़ा शिक्षक संदीप गोस्वामी व अनिल कुमार ने विजयी छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement