पीड़ित दुकानदार ने अपनी शिकायत में बताया है कि सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे दुकान बंद कर वे सत्संग चौक स्थित अपने घर चले गये. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दुकान खोला तो देखा दुकान की छत का एसबेस्टस टूटा हुआ हैं.
जहां से चोर दुकान में घुसे तथा गैस कटर मशीन, सिलिंडर मशीन, सभी प्रकार का बटखरा तथा लोहे की एंगल पट्टी की चोरी कर ली. इन सभी सामान का बाजार मूल्य लगभग 90 हजार रुपये बताया गया है. श्री केसरी ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, नगर थाना की टीम अनुसंधान में जुट गयी है.