27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महिला श्रद्धालु की मौत,पांच घायल

देवघर: अहले सुबह मोहनपुर थानांतर्गत चितरपोका गांव के समीप दो ऑटो के आमने -सामने भिड़ंत हो जाने से एक महिला श्रद्धालु की मौत व पांच कांवरिये घायल हो गये. मृतका का नाम शैल देवी(30) पति विजय कनोजिया है. वह सीवान जिला के मंझुवा गांव की रहने वाली बतायी जाती है. इसके अलावा उसके पति विजय […]

देवघर: अहले सुबह मोहनपुर थानांतर्गत चितरपोका गांव के समीप दो ऑटो के आमने -सामने भिड़ंत हो जाने से एक महिला श्रद्धालु की मौत व पांच कांवरिये घायल हो गये. मृतका का नाम शैल देवी(30) पति विजय कनोजिया है. वह सीवान जिला के मंझुवा गांव की रहने वाली बतायी जाती है. इसके अलावा उसके पति विजय व पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी है.

ये लोग एक ऑटो में सवार थे. जबकि दूसरे ऑटो में सवार विक्रम प्रसाद, विंदा देवी व श्रीचंद भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. ये कांवरिये गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया गया. इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी महिला कांवरिया शैल देवी की अस्पताल में मौत हो गयी. साथ ही घायलों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कैसे हुई घटना
घटना की जानकारी देते हुए गोरखपुर से आये घायल कावरियां श्रीचंद ने बताया कि, अहले सुबह वे सभी बाबा बासुकिनाथ दरबार में पूजा-अर्चना कर ऑटो पर सवार हो देवघर की ओर लौट रहे थे.

इसी क्रम में देवघर से 10-15 किमी पीछे विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो से सीधी टक्कर हो गयी. दोनों ही ऑटो के चालक के दाहिनी ओर बैठे यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गये. दूसरे ऑटो में बैठी एक महिला व उसके बच्चे को गंभीर चोट लगी. वहीं हमारे ऑटो में बैठे विक्रम प्रसाद के बांये पैर में गहरा जख्म हो गया है. स्थानीय लोगों ने मदद की व अस्पताल भिजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें