Advertisement
मुख्य मार्केट से पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
देवघर: देवघर पुलिस प्रशासन ने टावर चौक से शिक्षा सभा चौक के अलावा मुख्य बाजार के इर्द-गिर्द से अतिक्रमण हटाया. एसपी राकेश बंसल ने स्वयं खड़े होकर अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी. एसपी ने अतिक्रमण करने वालों से कहा कि मुख्य बाजार का इलाका साफ-सुथरा रहे, सड़क के बीचोंबीच ठेला और अस्थायी दुकानें […]
देवघर: देवघर पुलिस प्रशासन ने टावर चौक से शिक्षा सभा चौक के अलावा मुख्य बाजार के इर्द-गिर्द से अतिक्रमण हटाया. एसपी राकेश बंसल ने स्वयं खड़े होकर अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी.
एसपी ने अतिक्रमण करने वालों से कहा कि मुख्य बाजार का इलाका साफ-सुथरा रहे, सड़क के बीचोंबीच ठेला और अस्थायी दुकानें न लगे. शहर और मार्केट को सुंदर व साफ रखने में प्रशासन की मदद करें. उन्होंने यह भी कहा कि अब यदि ठेला या अस्थायी दुकान सड़क के बीच दिखा तो पुलिस कार्रवाई करेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में सशस्त्र बल व अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे.
स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण
देवघर. झारखंड पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेश संरक्षक ने डीसी व एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में दर्जनों स्थायी दुकानदार हैं जो सड़क का अतिक्रमण कर रखे हैं. प्रशासन द्वारा वैसे दुकानदारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करनी चाहिए. गरीब फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर रोज हटाना उनकी रोजी रोटी पर आफत के सामान है. श्री राउत ने इस पर सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement