21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विषयों के दीर्घउत्तरीय प्रश्नों पर रखें गहरी पकड़

देवघर: विज्ञान विषय में तीन परीक्षाएं होती है. विज्ञान सैद्धांतिक में 60 अंक, विज्ञान प्रयोगिक में 20 अंक व स्कूल स्तर पर विज्ञान प्रयोगिक में 20 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. विज्ञान सैद्धांतिक का प्रश्न दो खंड में पूछे जायेंगे. खंड-ए में भौतिकी तथा रसायन के कुल 18 प्रश्न होगा. खंड-बी में जीव विज्ञान के […]

देवघर: विज्ञान विषय में तीन परीक्षाएं होती है. विज्ञान सैद्धांतिक में 60 अंक, विज्ञान प्रयोगिक में 20 अंक व स्कूल स्तर पर विज्ञान प्रयोगिक में 20 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. विज्ञान सैद्धांतिक का प्रश्न दो खंड में पूछे जायेंगे. खंड-ए में भौतिकी तथा रसायन के कुल 18 प्रश्न होगा. खंड-बी में जीव विज्ञान के नौ प्रश्न पूछे जायेंगे.

खंड-ए के 18 प्रश्नों में से प्रश्न संख्या एक से छह तक अति लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे. जवाब एक शब्द अथवा एक वाक्य में देना है. प्रश्न संख्या 7 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब देने के लिए दो-दो अंक निर्धारित रहेगा. प्रश्नों का उत्तर 30 से 40 शब्दों में देना है. प्रश्न संख्या 13 से 16 तक का लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों का उत्तर 40 से 50 शब्दों में देना है.

इसके लिए तीन-तीन अंक निर्धारित रहेगा. प्रश्न संख्या 17 एवं 18 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. इसका जवाब 70 शब्दों में देना है. खंड-बी में जीव विज्ञान के प्रश्न होंगे. इसमें प्रश्न संख्या 19 से 21 तक अति लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न संख्या 22 से 24 तक लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न संख्या 25 एवं 26 लघु उत्तरीय एवं प्रश्न संख्या 27 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निर्देशों पर अमल करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें