मधुपुर: चार दिनों से विकास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी तेजू महरा और उनकी पत्नी सावित्री देवी अनशन पर बैठी है. सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत मां सावित्री देवी की हालत और भी बिगड़ गयी.
अनुमंडलीय अस्पताल में भरती सावित्री की हालात सोमवार को बिगड़ गयी़ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील मरांडी ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि तेजू महरा की हालत में सुधार देख डिस्चार्ज कर दिया गया.
हत्यारों की हो जल्द गिरफ्तारी :झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू ने भी आमरण-अनशन कर रहे मृतक विकास के परिजनों का समर्थन किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आमरण-अनशन पर बैठे परिजन की हालत बिगड़ी हुई है. प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना चिंताजनक है. अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो झामुमो बाध्य होकर अनशन पर बैठेगी.