7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारायठा़ढी में भी हुई सरस्वती पूजा

शिक्षण संस्नों में हुई सरस्वती पूजासोनारायठाढ़ी: फोटो भेजे हैप्रखंड क्षेत्र में मां शारदा की पूजा धूमधाम से हुई. उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी, मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलकपुर,बसबुटीया, नान्हीडीह,बिंझा आदि सरकारी गैरसरकारी शिक्षण संसनों में मां सरस्वती की प्रतिमा सपित कर विधि-विधान के सा पूजा हुई. इस अवसर पर आइडियल पब्लिक स्कूल लखेरिया में विद्यालय प्रबंधक […]

शिक्षण संस्नों में हुई सरस्वती पूजासोनारायठाढ़ी: फोटो भेजे हैप्रखंड क्षेत्र में मां शारदा की पूजा धूमधाम से हुई. उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी, मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलकपुर,बसबुटीया, नान्हीडीह,बिंझा आदि सरकारी गैरसरकारी शिक्षण संसनों में मां सरस्वती की प्रतिमा सपित कर विधि-विधान के सा पूजा हुई. इस अवसर पर आइडियल पब्लिक स्कूल लखेरिया में विद्यालय प्रबंधक विपिन कुमार राय के नेतृत्व में खेल कूद, क्विज, बैक रेस, स्कीपिंग, बोरा रेस आदि प्रतियोगिता हुए. इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक भूदेव प्रसाद राय, टीचर हेड मिथिलेश कुमार, अमित कुमार देव, सुजाता सिंह, शिवाशिष कुमार, ब्युटी कुमारी, भारती कुमारी आदि थे. 76 बच्चों के बीच बंटी छात्रवृत्ति फोटो सोनारायठाढ़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्होडिया टू में शनिवार को पंचायत के मुखिया मनोज यादव, वार्ड सदस्य मैनेजर दास, राधिका देवी व ग्रामीणों के उपस्थिति में विद्यालय के 76 बच्चों के बीच कुल 52 हजार रुपया छात्रवृत्ति के रूप में वितरण किया गया. कक्षा एक से चार के बच्चों के बीच पांच सौ व कक्षा पांच से आठ के बच्चों के बीच एक हजार रुपये वितरित किया गया. पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बच्चों से रोजाना स्कूल आने की बात कही. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र पासवान, शिक्षक रतन कुमार, नरेश मंडल आदि े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें