फोटो संजीव के फोल्डर में – मंत्री सीपी सिंह ने शिवगंगा, मानसरोवर व देवघर श्मशान का किया निरीक्षण-मार्च तक व्यवस्था ठीक करने का दिया निर्देश संवाददाता, देवघरनगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार की शाम को देवघर के आधा दर्जन जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिवगंगा, मानसरोवर व देवघर श्मशान की नारकीय स्थिति पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने सीइओ अलोइस लकड़ा सहित अभियंता टीम को मार्च तक समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री सिंह सर्वप्रथम मानसरोवर पहुंचे. तालाब की गंदगी को देख कर सफाई नहीं होने के विषय में अभियंता टीम से पूछा. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद शैलजा देवी ने मंत्री को बताया कि सरोवर की आज तक पूरी सफाई नहीं हुई है. हर समय फंड नहीं होने की बात कही जाती है. उसके बाद शिवगंगा तट पहुंचे तथा मैली शिवगंगा देख नाराजगी जतायी. टीम ने बताया कि सफाई की योजना प्रक्रिया में है. जल्द ही काम शुरू होगा. वहां से देवघर श्मशान पहुंचे. वहां सौर ऊर्जा लाइट लगाने व मार्च तक पवित्र तालाब के चारों ओर घाट बनाने का निर्देश दिया. मौके डिप्टी मेयर संजयानंद झा सहित निगम कर्मी मौजूद थे.
शिवगंगा, मानसरोवर व श्मशान की नारकीय स्थिति देख मंत्री ने जतायी नाराजगी
फोटो संजीव के फोल्डर में – मंत्री सीपी सिंह ने शिवगंगा, मानसरोवर व देवघर श्मशान का किया निरीक्षण-मार्च तक व्यवस्था ठीक करने का दिया निर्देश संवाददाता, देवघरनगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार की शाम को देवघर के आधा दर्जन जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिवगंगा, मानसरोवर व देवघर श्मशान की नारकीय स्थिति पर असंतोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement