10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीश लेकर आ रहे भक्तों का सतसंग मोड़ में होगा स्वागत

-उमड़ेगी भक्तों की भीड़-महोत्सव के रूप में मनेगा प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु के शीश की स्थापना की जायेगी. इसे महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. मंडल के एक दर्जन लोग खाटू से बाबा के शीश लेकर आ रहे हैं. उनका सत्संग मोड़ पर भव्य स्वागत किया जायेगा. […]

-उमड़ेगी भक्तों की भीड़-महोत्सव के रूप में मनेगा प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु के शीश की स्थापना की जायेगी. इसे महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. मंडल के एक दर्जन लोग खाटू से बाबा के शीश लेकर आ रहे हैं. उनका सत्संग मोड़ पर भव्य स्वागत किया जायेगा. इस संबंध मेें मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां ने बताया कि अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से खाटूधाम से प्रभु के शीश को विधि-विधानपूर्वक ट्रेन से लाया जा रहा है. इसमें एक दर्जन भक्त शामिल हैं. सभी लोग धनबाद में ट्रेन को छोड़ देंगे. वहां से निजी गाड़ी से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. देवघर प्रवेश करते ही सत्संग मोड़ पर निजी गाड़ी को भी छोड़ कर पैदल चलेंगे. वहां पर जोरदार स्वागत किया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्याम भक्त शामिल होंगे. इसके लिए मंडल परिसर में श्याम प्रभु के शीश सहित शिव परिवार, बालाजी आदि का गर्भ-गृह बनाया गया है. 26 जनवरी से मंडल भवन में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन समारोह शुरू होगी. 31 जनवरी को विधि-विधानपूर्वक समापन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में मनोहर लाल सुल्तानियां, गणेश भिवानीवाला, विनोद परसुरामका, मुरारी सर्राफ, श्याम जालान, विमल खेतान, देवी प्रसाद मोदी, सुनील अग्रवाल, राजेश सुल्तानियां, संतोष गुटगुटिया, जगदीश मुंदड़ा, सचिन सुल्तानियां, संजय बंका, मनोज झांझरिया, संतोष सुल्तानियां, सुरेंद्र छावछरिया, अनिल सर्राफ, संतोष गुटगुटिया आदि दर्जनों लोग जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें