जसीडीह : जसीडीह आरोग्य भवन रोड स्थित उच्च विद्यालय जसीडीह परिसर में रविवार को हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक देवघर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ‘दीपु झा’ की अध्यक्षता में हुई.
बैठक के दौरान यूनियन के पप्पु राउत, मो अफरोज, प्रदीप कुमार चौधरी संतोषी, रूबी झा ने जसीडीह के संथाली गांव के लिए रास्ता नहीं होने, नीचे बाजार में पेयजलापूर्ति का अभाव, बीपीएल कार्डधारियों को बिजली की सुविधा, महिला सशक्तिकरण की मजबूती आदि पर चर्चा कर पूरा करने की मांग की.
अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संथाली जैसे घनी आबादी वाला क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जल्द जोड़ने, नीचे बाजार को पाइप से जलापूर्ति मुहैया कराने, सभी श्रमिकों को बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं, महिला को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग का निर्णय लिया गया. बैठक में शहत अब्दुल कादिर इकबाल साहब, परमेश्वर दास श्रीवास्तव, विष्णु कुमार,अविनाश,अरविंद शर्मा आदि उपस्थित थे.