पर्यटकों को कई बार बंदर भी घायल कर देता है. लेकिन तुरंत इलाज नहीं हो पाता है. युवकों ने त्रिकुट को पर्यटन विकास के साथ-साथ रोजगार का अभाव भी बताया. विधायक ने कहा कि त्रिकुट में सबसे पहले प्राथमिक उपचार केंद्र खुलवाने का प्रयास होगा.
पेयजल समेत अन्य समस्याओं का हल करने का भी तेजी से पहल करेंगे. देवघर में त्रिकुट व तपोवन जैसी कई रमणीक जगह है. सबका विकास का खाका मिलकर तैयार करेंगे. इस दौरान विधायक ने बासंती दुर्गा मंदिर के समीप जजर्र धर्मशाला का भी जायजा लिया. मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, तारानंद सिंह, राजेश मंडल, विष्णु मंडल, मुखिया गुलशन तारा, गोदावरी चौधरी, अश्विनी चौधरी, पांडव कॉपरी, दुर्योधन चौधरी, देवनारायण चौधरी, बलराम सिंह, राजू सिंह, कुलवंत सिंह व योगेश मंडल आदि थे.