21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस डीलर के खिलाफ एफआइआर का निर्देश

-डीलर बासुदेव बरनवाल पर चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप – एमओ ने औचक निरीक्षण कर डीलर द्वारा गड़बड़ी पाया – एमओ ने डीलर के खिलाफ एसडीओ को किया रिपोर्ट संवाददाता, देवघर गत दिनों मोहनपुर एमओ ने मोहनपुर थानांतर्गत तंुबाबेल पंचायत के सिरसानुनथर गांव में औचक निरीक्षण करते हुए डीलर बासुदेव बरनवाल के यहां जांच […]

-डीलर बासुदेव बरनवाल पर चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप – एमओ ने औचक निरीक्षण कर डीलर द्वारा गड़बड़ी पाया – एमओ ने डीलर के खिलाफ एसडीओ को किया रिपोर्ट संवाददाता, देवघर गत दिनों मोहनपुर एमओ ने मोहनपुर थानांतर्गत तंुबाबेल पंचायत के सिरसानुनथर गांव में औचक निरीक्षण करते हुए डीलर बासुदेव बरनवाल के यहां जांच की गई. इस क्रम में डीलर पर भंडार पंजी में गड़बड़ी करने लाभूकों का माह नवंबर 2014 में अनाज का सही वितरण न करने के आरोप में तत्काल इनके आवंटन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही इनके खिलाफ निलंबन की अनुसंशा की गई है. डीलर पर आरोप है कि उसके दुकान के बाहर नोटिस बोर्ड नहीं लगा पाया. उसने नवंबर-2014 के चावल वितरण (अन्त्योद्वय, बीपीएल व अतिरिक्त बीपीएल) का डाटा दर्ज कर रखा था. दिसंबर का चावल 10 दिसंबर तक उठाव नहीं किया गया जबकि भंडार पंजी में चार दिसंबर तक की इंट्री की गई थी. ये मामला लाभूकों को ठगने व कालाबाजारी करने का बनता है. इस मामले में एमओ ने डीलर के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता के समक्ष रिपोर्ट कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने मोहनपुर थाना प्रभारी को तत्काल डीलर के खिलाफ भादवि व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-सेवन इसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें