मजदूर की घटनास्थल पर मौत फोटो 08 चितरा 01 थाना के बाहर परिजन व ग्रामीणों भीड़प्रतिनिधि, चितराथाना क्षेत्र के पिठालापुर गांव में काशी रवानी के चूड़ा मील में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वाकया सुबह के लगभग सात बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घोरदौड़ निवासी 60 वर्षीय दामू रजवार चूड़ा मिल में काम कर रहा था. इसी क्रम में दामू की चादर मील के रोलर में फंस गयी. चादर के साथ दामू भी रोलर की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही दामू की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ हो गयी. वहीं थाना के एएसआइ मिथिलेश सिंह दल बल के साथ गांव पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इस दौरान मृतक के पुत्र उत्तम रजवार, पुरुषोत्तम रजवार के अलावा मुखिया प्रतिनिधि जगन्नाथ रवानी, श्रीकांत सिंह आदि थे.
चूड़ा मील में काम के दौरान चादर फंसा
मजदूर की घटनास्थल पर मौत फोटो 08 चितरा 01 थाना के बाहर परिजन व ग्रामीणों भीड़प्रतिनिधि, चितराथाना क्षेत्र के पिठालापुर गांव में काशी रवानी के चूड़ा मील में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वाकया सुबह के लगभग सात बजे के आसपास की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement