27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल की इच्छा रखने से भी फायदा होता है : देवदास महाराज

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवदास के नाम से रिनेम है-अग्रहरि आश्रम में बह रही भक्ति की गंगा-भक्तों की उमड़ रही है भीड़-संगीतमय राम कथा सुनने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं भक्तसंवाददाता, देवघरअच्छे कर्म करने से निश्चित ही फल भी अच्छा मिलता है. फल की इच्छा पूर्ति के लिए कर्म करने पड़ते हैं. इससे परिणाम […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवदास के नाम से रिनेम है-अग्रहरि आश्रम में बह रही भक्ति की गंगा-भक्तों की उमड़ रही है भीड़-संगीतमय राम कथा सुनने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं भक्तसंवाददाता, देवघरअच्छे कर्म करने से निश्चित ही फल भी अच्छा मिलता है. फल की इच्छा पूर्ति के लिए कर्म करने पड़ते हैं. इससे परिणाम भी लाभदायक होता है. उक्त बातें ब्रह्मलीन योगी सम्राट देवराहा बाबा के परम शिष्य योगीराज देवदास जी महाराज ने कही. महाराज जी श्री देवराहा दिव्य सत्संग के तत्वावधान में मंदिर मोड़ स्थित अग्रहरि आश्रम में चल रहे संगीतमय राम कथा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का पौधा रहेगा, उसी प्रकार का फल भी होगा. उन्होंने श्लोक का उदाहरण दिया कि मुख से सुमिरन राम से, हृदय में राम को ध्यावे, मनोवांछित तुम्हें फल मिलेंगे, इच्छा से ज्यादा पाओगे. अर्थात मुख में राम का नाम व हृदय में राम रखने से मनोवांछित फल मिलता है. इसमें इच्छा से ज्यादा फल मिलता है. उन्होंने भगवान राम का सुमिरन करने मात्र से बिगड़ा काम भी बन जाता है. इस छोटे से नाम में बड़ा से बड़ा काम करने की क्षमता है. महाराज जी ने कहा कि अच्छे फल की इच्छा रखने से अच्छा कर्म होता है. गलत फल की कामना करने वाले गलत कर्म करते हैं. यह हमेशा हानिकारक होता है. अग्रहरि आश्रम में भक्ति की गंगा बह रही है. भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. संगीतमय राम कथा सुनने दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. इसे सफल बनाने में नारायण टिबड़ेवाल, मैथलीशरण गुप्त, दीप नारायण मंडल, सुनील कुमार गुप्ता, अरुण गुप्ता, छेदी लाल, राजेंद्र यादव, युगल प्रसाद गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता आदि जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें