30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइम स्लॉट बैंड मिलना शुरू

– श्रावणी मेला 23 से – दुम्मा में 22 की सुबह 11 बजे मंत्री राजेंद्र सिंह करेंगे उदघाटन – बोध गया आतंकी हमले के बाद देवघर में अलर्ट – 34 सूचना केंद्र सह प्रशासनिक शिविर व 6 एक्टिवेशन सेंटर चालू देवघर : 22 जुलाई को झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में श्रावणी मेले का उदघाटन होगा. […]

– श्रावणी मेला 23 से

– दुम्मा में 22 की सुबह 11 बजे मंत्री राजेंद्र सिंह करेंगे उदघाटन

– बोध गया आतंकी हमले के बाद देवघर में अलर्ट

34 सूचना केंद्र सह प्रशासनिक शिविर 6 एक्टिवेशन सेंटर चालू

देवघर : 22 जुलाई को झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में श्रावणी मेले का उदघाटन होगा. इस बार मेले के उदघाटन समारोह में राज्यपाल रहे हैं मुख्यमंत्री. इसलिए राज्य के नए मंत्री राजेंद्र सिंह मेले का उदघाटन करेंगे.

उनके साथ मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, विधायक सुरेश पासवान सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी डीसी राहुल पुरवार ने बाबा मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया : इस बार जलार्पण की नयी व्यवस्था को इंट्रोडय़ूस किया गया है. इसके तहत रविवार 21 जुलाई की सुबह पांच बजे से ही अरघा से जलार्पण कराया जायेगा. वहीं शनिवार से ही श्रद्धालुओं के लिए टाइम स्लॉट बैंड मिलना शुरू हो गया है. इसके अलावा ट्रैफिक का नया इंतजाम भी 21 से एक्टीवेट हो जायेगा.

डीसी ने सबों से अपील की कि नयी व्यवस्था उनके सुलभ जलार्पण के लिए बनायी गयी है, इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों का भी सहयोग चाहिए.

मंदिर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा : एसपी

एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जल पात्र जो फुट ओवर ब्रिज पर लेकर जायेंगे, उसका ढक्कन खुला रहेगा ताकि सुरक्षा जांच की जा सके. सीसी कैमरे 21 से एक्टीव हो जायेंगे. बार्डर एरिया में विशेष चौकसी बरती गयी है.

रैफ, एनडीआरएफ, जैप की आठ कंपनी, झारखंड जगुआर के अलावा बम निरोधी दस्ता, स्वान दस्ता, होमगार्ड आदि तैनात किया जा रहा है. बोध गया की घटना के बाद आतंकी निरोधी दस्ता भी तैनात रहेगा. इस अवसर पर मंदिर प्रभारी इंदु रानी, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

इतना बड़ा प्रयोग है. नयी योजना श्रद्धालु हित में है. इसलिए तमाम श्रद्धालुओं, देवघरवासियों मीडिया के सहयोग के बिना इतनी बड़ी मेला सफल नहीं हो सकता है. इसलिए सकारात्मक रूख रख हमें सहयोग करना होगा.

कृष्णानंद झा, सदस्य, बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड, देवघर

सभा के आग्रह पर शीघ्र दर्शनम का शुल्क नहीं बढ़ाया गया. धर्मरक्षिणी प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद देती है. मेले के सफल संचालन में सभा पूरा सहयोग करेगी.

सुरेश भारद्वाज, अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी सभा

प्रशासन ने धर्मरक्षिणी की भावना को समझा और पुरोहितों की बातों तरजीह दी है. इसलिए प्रशासन को धन्यवाद. हर तरह से प्रशासन को सहयोग करेंगे. मेले के दौरान धर्मरक्षिणी सभा सेवा शिविर भी लगायेगी. डीसी से जगह मांगा है.

कार्तिक नाथ ठाकुर, महामंत्री, पंडा धर्मरक्षिणी सभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें