देवघर: जिले के विभिन्न गांवों में बीपीएल की नयी सूची से गरीबों के नाम हटा दिये जाने की परत का खुलासा होने लगा है. इससे जनता में आक्रोश गहराने लगा है. आक्रोशित लोग जत्थे में आकर डीसी को अपनी शिकायत दे रहे हैं.
लोगों का कहना है कि असल में जो गरीब हैं उनका नाम हटा दिया गया है और संभ्रांत लोगों का नाम साजिश के तहत चढ़ा दिया गया है. बीपीएल की नयी सूची से गायब सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिरूद्ध आजाद के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के समक्ष जुटे और निदान की मांग को लेकर ज्ञापन दिये.
इस संबंध में जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. इधर श्री आजाद ने कहा है कि मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में 22 जुलाई को बीपीएल सूची की गड़बड़ी को लेकर घेराव कार्यक्रम किया जायेगा. डीसी को दिये आवेदन में गंजड़ा और जीतमहला गांव के ग्रामीणों में जीतन मंडल, मुरली महतो, कोदो पुजहर, गीता देवी, बालो महतो, बंगाली महतो, पेरिया देवी, साधू यादव, राजेश यादव, वकील यादव, दुखन यादव, शंकर यादव, गीता देवी, नकुल यादव आदि के नाम हैं.