27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच्युरिटी पूरी, नहीं मिली राशि

मधुपुर: शहर के राजबाडी रोड में अवस्थित बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड कार्यालय परिसर में कंपनी के एजेंट व ग्राहकों ने बुधवार को जम कर हो-हंगामा किया. ग्राहक उक्त कंपनी में जमा किये गये राशि की ऑन द डेट मैच्युरिटी पूरी होने पर पैसे भुगतान करने की मांग कर रहे थे. करीब 150 से भी अधिक लोगों […]

मधुपुर: शहर के राजबाडी रोड में अवस्थित बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड कार्यालय परिसर में कंपनी के एजेंट व ग्राहकों ने बुधवार को जम कर हो-हंगामा किया. ग्राहक उक्त कंपनी में जमा किये गये राशि की ऑन द डेट मैच्युरिटी पूरी होने पर पैसे भुगतान करने की मांग कर रहे थे. करीब 150 से भी अधिक लोगों की भीड़ बेसिल कार्यालय परिसर में जुटी रही. इस संबंध में ग्राहक मो शमशाद, शमीम, साहीद, जाहीद, पप्पू, दिलीप, मिनहाज, जावेद, इकबाल, मुद्दसीर आदि का कहना था कि उक्त कंपनी में हजारों की संख्या में ग्राहकों का पैसा जमा है.

मैच्युरिटी की तिथि के महीनों बीत जाने के बाद भी कंपनी द्वारा राशि भुगतान करने में टाल-मटोल किया जा रहा है. ऐसे में हम ग्राहकों की जमा पूंजी वापस नहीं लौटाया जा रहा है. बार-बार कार्यालय का चक्कर अपने पैसे लेने के लिए लगाना पड़ रहा है. सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है कि पैसे अगले महीने मिल जायेंगे. इसी को लेकर आज ग्राहकों ने कंपनी के शाखा प्रबंधक के समक्ष जम कर हो-हंगामा करते हुए पैसे भुगतान की मांग कर रहें थे.

एजेंटों के छूटने लगे पसीने
बताया जाता है कि बेसिल इंटरनेशनल कंपनी में ग्राहकों का पैसा एजेंटों के माध्यम से जमा किया गया है. इसमें एमआइएस, एफडी सहित अन्य योजना के नाम पर मोटी कमीशन लेकर पैसे की वसूली एजेंट द्वारा की गयी है. इधर ग्राहकों ने अब एजेंट का भी जीना मुहाल कर दिया है. पैसे की मांग करने से एजेंटों के भी पसीने छूटने लगें हैं. बताया जाता है कि कई एजेंट उक्त कार्य को छोड़ इधरउधर भागे फिर रहे हैं.

क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक
शाखा प्रबंधक मनाव ने बताया कि ग्राहकों को पैसे हर हाल में मिलेंगे. मैच्युरिटी पूर्ण होने के समय ग्राहकों का खाता समेत अन्य कागजात जमा करना आवश्यक होता है. कुछ समय के अंदर पैसे भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें