11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन में डाका, लाखों की लूट

लाहाबन के समीप ट्रेन रोक कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामस्लीपर के दो बोगी के यात्रियों से की है लूटपाटआधे घंटे ट्रेन रोक कर वारदात को अंजाम दिया गयाट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रहे यात्री ने दी जानकारीसंवाददाता, देवघर/जसीडीहपटना से रांची जा रही पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन को लहाबन के समीप सशस्त्र […]

लाहाबन के समीप ट्रेन रोक कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामस्लीपर के दो बोगी के यात्रियों से की है लूटपाटआधे घंटे ट्रेन रोक कर वारदात को अंजाम दिया गयाट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रहे यात्री ने दी जानकारीसंवाददाता, देवघर/जसीडीहपटना से रांची जा रही पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन को लहाबन के समीप सशस्त्र अपराधियों द्वारा रोक कर डकैती की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया कि करीब आधे घंटे से उक्त ट्रेन को अपराधियों ने रोक कर यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. दो स्लीपर बोगी के यात्रियों से लूटपाट की सूचना है. अपराधियों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी है. झाझा-आसनसोल रेलखंड के पोल सं. 341/24 के समीप ट्रेन को अपराधियों द्वारा रोक कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि 9.15 में ट्रेन सिमुलतला से खुली और लाहाबन में अपराधियों द्वारा रोक दी गई. करीब एक घंटे से अधिक समय तक अपराधियों ने ट्रेन को वहीं रोके रखा. घटना के बाद 10.34 बजे लाहाबन से ट्रेन को खोली गई है. आशंका जतायी जा रही है कि सिमुलतला स्टेशन पर ही अपराधी ट्रेन में सवार हुए और लाहाबन के समीप चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और घटना का अंजाम दिया. इस संबंध में जसीडीह के आरपीएफ व जीआरपी को भी घटना की शिकायत दी गयी है. घटना की जानकारी उसी ट्रेन की जेनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री ने कॉल कर प्रभात खबर को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें