देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित ठढ़ियारा पंचायत के बरमसिया गांव में नन-आइएपी से निर्मित होने वाली सड़क में घटिया पत्थर इस्तेमाल हो रहा है. इससे आक्रोशित बरमसिया के आदिवासियों ने निर्माण कार्य रोक दिया व इसकी शिकायत जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी से की गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिप अध्यक्ष किरण बरमसिया गांव पहुंची व पत्थर का जायजा लिया. ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष को बताया कि सड़क निर्माण कार्य में केवल शुरुआत में दो ट्रेलर ग्रेड-2 पत्थर गिराया गया है व शेष 20 ट्रेलर केवल ग्रेड-1 पत्थर घटिया स्तर का गिराया गया है.
ग्रामीण चुन्नीलाल मुमरू, प्रेमचंद्र किस्कू, देवलाल टुडू, किनू सोरे व बबलू मुमरू के अनुसार ठेकेदारों द्वारा पाकुड़ के बजाय आसपास के खदानों से यह घटिया पत्थर गिराया गया है.
जिप अध्यक्ष किरण ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार से बात की व सभी घटिया पत्थर हटाने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी गांव में 50 लाख इस सड़क में घटिया कार्य कर निकलने की तैयारी चल रही थी, इसे हरगिज पूरा नहीं होने दिया जायेगा. पत्थर बिल्कुल घटिया स्तर का है. अभियंताओं के लगातार निरीक्षण नहीं करने के कारण यह घटिया पत्थर गिराया गया है. प्राक्कलन के अनुसार पत्थर लगाने पर ही कार्य होने दिया जायेगा. दरअसल बरमसिया गांव जिप अध्यक्ष किरण कुमारी के चुनावी क्षेत्र में पड़ता है.