देवघर: सिविल कोर्ट परिसर देवघर में पीसीआर दर्ज कराने वालों की संख्या 1435 तक पहुंच गयी है. जनवरी 2014 से 23 दिसंबर तक दर्ज हुए मामलों के आंकड़ों में स्पष्ट है कि महिलाएं आगे हैं. मुकदमा दर्ज कराने वालों में पुरुषों से आगे महिलाएं हैं.
जानकारी के अनुसार सीजेएम कोर्ट में देवघर अनुमंडल के देवघर, जसीडीह, मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुई घटनाओं को लेकर परिवादी दाखिल हुए हैं. इसमें से करीब 930 महिलाएं व 505 पुरुष हैं. विशेष कर दहेज उत्पीड़न की शिकार महिलाओं ने कोर्ट की शरण ली है.
न्यायालय में दाखिल होने वाले केस में दहेज उत्पीड़न के अलावा, छेड़खानी, दुष्कर्म, डायन प्रताड़ना, छिनतई, मारपीट, अगलगी, चेक बाउंस, अपहरण, आर्म्स एक्ट, दहेज हत्या, हत्या आदि है. इसमें से ज्यादातर मामले संबंधित थाना को भेज दिया गया है और जांच कर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. आंकड़ों पर गौर करें तो साफ होता है कि हर माह 120 और प्रतिदिन चार मामले दर्ज हुए हैं.