7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारायठाढ़ी : चुनाव परिणाम के बाद रंजिश दोनों पार्टी के 10 लोग जख्मी, तीन गंभीर

देवघर: चुनाव परिणाम आने के बाद आपसी रंजिश तेज हो गयी है. इस क्रम में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा गांव में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली बात पर जमकर विवाद हो गया. इस घटना में लाठी-डंडा व रड से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया गया. घटना […]

देवघर: चुनाव परिणाम आने के बाद आपसी रंजिश तेज हो गयी है. इस क्रम में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा गांव में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली बात पर जमकर विवाद हो गया. इस घटना में लाठी-डंडा व रड से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया गया.

घटना में दोनों ही पक्षों के 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के परशुराम राव, जवाहर लाल राउत, काजल कुमारी, रिंकू राव, अविनाश राव व अजय हैं. जबकि दूसरे पक्ष के नित्यानंद राउत, सोहित कुमार, ललन मोहन राउत व जनार्दन राउत घायल हो गये.

घटना के बाद दोनों पक्ष के सभी घायल थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने सभी का इलाज करने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. घटना को लेकर घायलों के परिजन उमेश चन्द्र राव ने सोनारायठाढी थाना में गांव के ही दस लोगों को आरोपी बनाया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कैसे हुई घटना : घटना के संबंध में पहले पक्ष के घायल अजय ने बताया कि चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में परिवार के लोगों द्वारा प्रचार हो रहा था. मगर दूसरे पक्ष के लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. वे लोग हमेशा से कहते थे परिणाम आने के बाद ही हिसाब-किताब बराबर करेंगे. मंगलवार की शाम जब कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम आया. दूसरे पक्ष के ललन कुमार राव, नित्यानंद राव, लाल मोहन, बबलू, जगन राउत, सोहित कुमार ने उन लोगों के खिलाफ ताना कसना शुरू कर दिया. बात बिगड़ी तो रात में भी घर पर चढ़ कर हंगामा करने की कोशिश की. मगर आज सुबह जब छोटा भाई चापानल में पानी भरने के लिए गया तो उसके साथ दूसरे पक्ष वालों ने मारपीट शुरू कर दी. घर के बड़े लोग जब उन्हें छुड़ाने गये तो उनलोगों ने लाठी, डंडा व रड से पिटाई कर घर के सभी लोगों (परशुराम राव, जवाहर लाल राउत, काजल कुमारी, रिंकू राव, अविनाश राव आदि) को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

बात को बिगाड़ कर दिया गया घटना को अंजाम

वहीं दूसरे पक्ष के घायल नित्यानंद राउत ने बताया कि पहले पक्ष के सभी लोगों ने जोर-जबरदस्ती बात को बिगाड़ कर घटना को अंजाम दिया. इस घटना में सभी लोगों के सिर, हाथ, पैर व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें