देवघर: देवघर-सुल्तानगंज रोड में इनारावरण से आगे देवासी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अल्टो व 407 वाहन की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑल्टो सवार सुल्तानगंज के मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) जवाहर चरण द्वारी (58) की मौत हो गयी. वे देवघर के गोविंद खवाड़े लेन मुहल्ले के रहने वाले बताये जाते हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सुबह 7.30 बजे अपने अल्टो गाड़ी से ड्यूटी के लिए सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए थे. इस क्रम में देवासी मोड़ के समीप इनकी कार को एक यात्री वाहन (407) ने सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में एमओ का कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पहले कार्यालय कर्मी को दी. वहां से घरवालों को घटना की जानकारी दी गयी.
सूचना पाते ही परिजन फौरन घटनास्थल पहुंचे. जहां कार की स्टीयरिंग में फंसे घायल जवाहर चरण को उठाकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उधर, अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची व लाश का पंचनामा करने के पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि एमओ श्री द्वारी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिवार में पत्नी सहित तीन पुत्र जय आनंद द्वारी, शक्ति आनंद व राज आनंद शामिल हैं. जय आनंद शिक्षा विभाग, सारवां में सीआरसी के पद पर कार्यरत हैं.