गोड्डा: पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू ने कहा कि झामुमो राज्य में चुनाव के लिए तैयार है. सरकार को चाहिए कि विधानसभा को भंग कर नये जनादेश के लिए जनता को तैयार करे. कांग्रेस राज्य में परोक्ष सरकार चला रही है.
श्री मुमरू बुधवार को गोड्डा में झामुमो के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकार सम्मेलन कहा : कांग्रेस इस गलत सोच में है कि राष्ट्रपति शासन के माध्यम से वह सूबे की जनता को सुशासन दे सकती है.
इससे कांग्रेस को ही नुकसान हो रहा है. झामुमो पूर्व में सरकार बनाने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन यह अकेले संभव नहीं है. जनता के जनादेश को लेकर ही अब राज्य का विकास संभव है. वर्तमान में जिंदल के साथ झाविमो का चल रहे गतिरोध पर श्री मुर्मू ने कहा : पार्टी विशेष के लोगों द्वारा जान-बुझकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए लोगों को जिंदल के खिलाफ भड़काया जा रहा है. इससे किसी को कोई लाभ पहुंचने वाला नहीं है. जिंदल कंपनी क्षेत्र विकास में मददगार होगी.