देवघर : नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की रहनेवाली चांदनी की हत्या मामले में काराधीन अंजलि कुमारी के हस्ताक्षर नमूने की जांच के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हस्ताक्षर लिया गया. यह हस्ताक्षर मंडल कारा में लिया गया.
आइओ के आवेदन के आलोक में सीजेएम ने हस्ताक्षर नमूने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की को आदेश दिया था. सीजेएम के आदेश के आलोक में नगर थाना कांड संख्या 375/13 के काराधीन आरोपित अंजलि के हस्ताक्षर का नमूना लिया गया, जिसे विशेषज्ञ के पास जांच के लिए भेजा जायेगा.
जांच में खुलासा होगा कि सुसाइडल नोट में अंकित हस्ताक्षर मृतका का असली है या नहीं? इसका खुलासा होगा. यह मामला नगर थाना में मृतका के पिता ने 30 जून 13 को दर्ज कराया है.