देवघर : डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में सीआइडी टीम फिर स्वाब जांच करा सकती है. इस संबंध में शनिवार को स्वाब प्रदर्श की जानकारी लेने तत्कालीन इंस्पेक्टर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. पोस्टमार्टम करनेवाले पोचू राम से प्रदर्श के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वे वापस लौट गये.
उधर, सीआइडी की अनुसंधान टीम मामले की माथापच्ची करने में जुटी है. कुछ नये बिंदुओं को ध्यान में रख कर सीआइडी टीम अनुसंधान कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीआइडी की अनुसंधान टीम कुछ वैसे बिंदुओं पर जांच कर रही है, जो पुलिस अनुसंधान से अछूता रह गया है.
कई बिंदुओं की कड़ियों को सीआइडी टीम जोड़ने में लगी है. सीआइडी अनुसंधान टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि जो सूचनाएं मिल रही है. उसका सत्यापन कर फिर से जांच किया जा रहा है.