देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ले में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. नगर पुलिस ने मृतक सुशील कुमार झा के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के भाई पतारडीह निवासी सुनील झा ने बताया कि बाजला चौक स्थित दुकान बढ़ा कर सोमवार रात को सुशील घर आया. रोज की तरह खाना खाकर सो गया. सुबह आये तो कमरे का दरवाजा बंद मिला.
आवाज देने पर कोई गतिविधि नहीं होने पर खिड़की से झांक कर देखा तो नाइलॉन रस्सी के फंदे में सुशील झूल रहा था. इसकी सूचना थाने को दिया. पुलिस पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.