देवघर: अब सरकारी स्कूलों के कक्षा छह व सातवीं की छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास के जरिये शिक्षा दी जायेगी. शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रशाल में जिले के दर्जनों स्कूलों के शिक्षकों को वर्कशॉप के माध्यम से स्मार्ट क्लास के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी. एडीपीओ संजय कुमार कापरी ने बताया कि स्वयं सेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से प्रथम चरण में संसाधन युक्त जिले के 10 स्कूलों में कक्षा छह व सात के साइंस एवं मैथ विषय के लिए स्मार्ट क्लास शुरू की जायेगी.
यह नियमित सिलेबस पर आधारित होने के साथ-साथ पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा होगी. इसके लिए चिह्न्ति स्कूलों को स्मार्ट क्लास से संबंधित सीडी आदि उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के बाद चिह्न्ति स्कूलों में जल्द स्मार्ट क्लास शुरू कर दिया जायेगा.
इस अवसर पर एडीपीओ, एसीपी अनिल कुमार, डीजीसी आभा मंडल, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के रिजनल प्रोग्राम एसोसिएट सामंत कुमार दास, ब्लॉक इंचार्ज संदीप कुमार वर्मा सहित मध्य विद्यालय राम मंदिर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठिया, मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार, मध्य विद्यालय बभनगामा, मध्य विद्यालय कोरियासा, मध्य विद्यालय बंपास टाउन, मध्य विद्यालय रामूडीह, मध्य विद्यालय कमला कन्या जसीडीह, मध्य विद्यालय रोहिणी, मध्य विद्यालय माणिकपुर, मध्य विद्यालय पुनसिया, मध्य विद्यालय सिमरा, मध्य विद्यालय कोलहर, मध्य विद्यालय डिंडाकोली, मध्य विद्यालय मधुपुर, मध्य विद्यालय मारगोमुंडा, मध्य विद्यालय डुमरिया, मध्य विद्यालय बलसरा, मध्य विद्यालय बालिका बभनगामा के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे.