27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमजीएसवाइ के तहत 20.49 करोड़ से बनेगी 14 सड़कें

देवघर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11वें फेज में देवघर जिले के चार प्रखंडों में 51.45 किमी सड़क स्वीकृति मिल गयी है. ये सडकें देवघर, देवीपुर, सारवां और मोहनपुर में बनेंगे. ऐसे इलाके का चयन किया गया है जहां सड़कें नहीं थी. इस 14 सड़कों पर तकरीबन 20.49 करोड़ की लागत आयेगी. 13 जुलाई […]

देवघर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11वें फेज में देवघर जिले के चार प्रखंडों में 51.45 किमी सड़क स्वीकृति मिल गयी है. ये सडकें देवघर, देवीपुर, सारवां और मोहनपुर में बनेंगे. ऐसे इलाके का चयन किया गया है जहां सड़कें नहीं थी. इस 14 सड़कों पर तकरीबन 20.49 करोड़ की लागत आयेगी.

13 जुलाई को सांसद निशिकांत दुबे इन सड़क योजना का शिलान्यास करेंगे. काम करने वाली एजेंसी को कहा गया है कि सड़कें 12 महीने में पूरी हो जाये. आरइओ के कार्यपालक अभियंता जोसेफ चौड़े ने बताया कि ग्रामीण इलाके जहां, सड़कें जरूरी थी, लोगों को परेशानी हो रही थी, वैसे जगहों का चयन किया गया है. काम समय पर और गुणवत्ता पूर्ण हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. उधर, सांसद प्रतिनिधि राकेश रंजन बुलबुल ने कहा कि इन ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति से लोगों में हर्ष व्याप्त है.

कहां-कहां बनेगी सड़कें
देवघर : घोरलास से बड़ा नोखिल रोड, राजासागर से रायडीह, रोहिणी से रूपसागर छीट रोड, गरहीटांड़ से डुमरियातरी, साधुपुर से खिरौंधा.
देवीपुर : मोहबाडीह से रामरायडीह, पथरी से सिरि रोड, मानियारपुर बाघारी बलथर रोड
सारवां : पांडेयडीह से चरघरा
मोहनपुर : पीडब्ल्यूडी रोड से तिलैयामांझी रोड, महियामो से बैजूडीह रोड, भंगियापहाड़ी रोड से पीडब्ल्यूडी रोड, पथरा से गोबरदाहा रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें