Advertisement
सियाटांड़ में पुलिस से उलङो ग्रामीण
देवघर/सारवां : कुंडा थानांतर्गत सियांटांड़ गांव में एक निर्माणाधीन घर का छज्ज तोड़ने पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने की गाड़ी को घेर लिया और हवा निकाल दी. इस दौरान मौका पाकर पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर भाग निकले. काफी देर तक पुलिस वाहन लावारिश […]
देवघर/सारवां : कुंडा थानांतर्गत सियांटांड़ गांव में एक निर्माणाधीन घर का छज्ज तोड़ने पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने की गाड़ी को घेर लिया और हवा निकाल दी. इस दौरान मौका पाकर पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर भाग निकले.
काफी देर तक पुलिस वाहन लावारिश हालत में घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. बाद में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. जानकारी हो कि तारणी यादव के निर्माणाधीन मकान का छज्ज पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा जा रहा था. इस दौरान सेंट्रिंग को हटा दिया गया, जिससे उक्त छज्ज गिर गया.
इसके बाद कई ग्रामीण भी तारणी के पक्ष में खड़ा हो गये और पुलिस की इस कार्यशैली का विरोध जताने लगे. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी निकलने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर हवा निकाल दी. यह देख किसी तरह सभी पुलिसकर्मी वहां से खिसक गये.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जबरन तारिणी के पुत्र सुभाष यादव को उठा कर ले जा रही थी. वहीं पुलिस द्वारा तारिणी की पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. काफी देर तक लावारिश हालत में कुंडा थाने की जीप घटनास्थल पर ही पड़ी रही. मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस के अनुसार तत्काल स्थिति नियंत्रण में है. कुंडा पुलिस के अनुसार जमीन विवाद की शिकायत पर गश्ती दल देखने गयी थी. इसी बीच एक-दो दिनों पूर्व ढलाई किये छज्जे को किसी ने गिरा दिया था. उसी गलतफहमी में दूसरा पक्ष पुलिस पर आरोप लगाने लगे थे.
बाद में बातचीत कर गलतफहमी समाप्त करा लिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि गश्ती गाड़ी गांव गयी थी, उसी दौरान कुछ कन्फ्यूजन हो गया. बातचीत कर मामला शांत करा लिया गया. अभी कोई समस्या नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement