देवघर: शहर के लाइफ लाइन के नाम से प्रसिद्ध निजामत हुसैन रोड मदरसा के सामने पीएचइडी द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है.
मुहल्लेवासियों की शिकायत का भी असर विभाग पर नहीं पड़ रहा है. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि सप्लाइ वाटर के लिए मोटी पाइप बिछाने को गड्ढा खोदा गया था. दो सप्ताह बीतने के बाद भी पाइप नहीं बिछा है.
गड्ढा को भरा भी नहीं जा रहा है. बारिश से गड्ढा में पानी भरने लगा है. मुख्य सड़क रहने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.