दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को संताल परगना में दो चुनावी सभाएं का कार्यक्रम तय हो गया है. पहले दुमका के एयरपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा दुमका में 10 बजे से होगी. दुमका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज जिले के पतना में भी 11.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के तैयारियां शुरू कर दी गयी है. दावा किया कि रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी. श्री रावत ने बताया कि 16 दिसंबर को सिने तारिका सह पार्टी की स्टार प्रचारक हेमा मालिनी का भी कार्यक्रम तय हो चुका है. स्थल तय नहीं है.
विपक्षियों में है बौखलाहट : श्री रावत ने कहा कि पहले व दूसरे चरण के मतदान में जनता के उत्साह के बाद विपक्षियों में बौखलाहट आ गयी है. कांग्रेस के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इसलिए सार्वजनिक रूप से नक्सलियों से सहयोग मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भी जिस तरीके की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उनकी उदासी झलकती है. खिसियाहट साफ दिखती है.