फोटो संख्या 1221 सुभाष की. कैप्सन : जागरूकता शिविर में उपस्थित संस्था के सचिव उमा शंकर, रेणु, रश्मि एवं छात्र-छात्राएं.- जागरूकता शिविर के माध्यम से दी गयी नि:शक्तता की जानकारी- लोगों से जागरूक बनने एवं नि:शक्तों को सहयोग देने की अपीलसंवाददाता, देवघर अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस के मौके पर सूजक समूह, मूक बधीर एवं मंदबुद्धि बच्चों के विशेष विद्यालय द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बजरंगी चौक के पास लगाये गये जागरूकता शिविर का शुभारंभ पांच छात्रों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सृजक-समूह के सचिव उमा शंकर ने कहा कि नि:शक्त होना पूर्वजन्म का पाप नहीं है. यह केवल हमारी अज्ञानता के कारण से है. हमें गर्भावस्था से पहले, गर्भावस्था के दरम्यान एवं गर्भावस्था के बाद योग्य चिकित्सक एवं परामर्शी के संपर्क में रहना चाहिए. हमें सही समय पर अपने बच्चों के बारे में योग्य चिकित्सक एवं विशेष विद्यालय से संपर्क करना चाहिए. लोग क्या कहेंगे के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. झाड़-फूंक के बहकावे में नहीं आना चाहिए. नि:शक्त भी समाज के अभिन्न अंग हैं. उन्हें आपकी दया की नहीं बल्कि सहयोग की आवश्यकता है. संस्था की रेणु ने कहा कि नि:शक्त भी हमारी तरह ही इनसान हैं. केवल जागरूकता की कमी की वजह से नि:शक्तता से ग्रसित हो गये हैं. रश्मि ने कहा कि नि:शक्त हमारे समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं. बशर्ते कि हमें उन्हें सही मौका दें. नि:शक्त को सहयोग करें. जागरूकता शिविर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. पर्चा आदि भी वितरित किया गया. जागरूकता शिविर को सफल बनाने में रूपा, नेहा, हीरालाल, गुड्डू, रंजन, सुदामा देवी आदि की भूमिका सराहनीय रही.
अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस के मौके पर लगाया गया जागरूकता शिविर
फोटो संख्या 1221 सुभाष की. कैप्सन : जागरूकता शिविर में उपस्थित संस्था के सचिव उमा शंकर, रेणु, रश्मि एवं छात्र-छात्राएं.- जागरूकता शिविर के माध्यम से दी गयी नि:शक्तता की जानकारी- लोगों से जागरूक बनने एवं नि:शक्तों को सहयोग देने की अपीलसंवाददाता, देवघर अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस के मौके पर सूजक समूह, मूक बधीर एवं मंदबुद्धि बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement