15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व एड्स दिवस पर ग्रामीण समाज कल्याण की जागरुकता रैली

फोटो सुभाष के फोल्डर से संवाददाता, देवघर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेबियल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सोमवार को जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली आंबडेकर चौक से शुरू कर सत्संग चौक होते हुए वीआइपी चौक तक पहुंची. इस दौरान जन-जन में जागरूकता पैदा करने की गई. स्वयंसेवी संस्था […]

फोटो सुभाष के फोल्डर से संवाददाता, देवघर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेबियल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सोमवार को जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली आंबडेकर चौक से शुरू कर सत्संग चौक होते हुए वीआइपी चौक तक पहुंची. इस दौरान जन-जन में जागरूकता पैदा करने की गई. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण मंच व डीआइ परियोजना की अगुवाई में निकाली गई. रैली का आयोजन झारखंड राज्य एडस नियंत्रण समिति और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया. इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व परियोजना प्रबंधक इमाम अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरूआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि लाइलाज बीमारी एड्स देश में तेजी से पांव फैला रहे हैं. इसके चपेट में देश के नौजवान आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए जागरुकता काफी जरूरी है. रैली में शामिल बच्चे हाथों में रंग -बिरंगी स्लोगन लिखी हुई तख्यितों के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचा रहे थे. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार, एसएन प्रसाद, संस्था के शबाब हुसैन, मुकेश तुरी, दीपक दूबे, ममता कुमारी, रीना देवी, सौकन बीबी, नूरजहां देवी, नेहा खान, रूखसार प्रवीण, रंधीर कुमार सिन्हा, एसडी घोष, जयप्रकाश पांडेय, डॉ संत स्वरूप बरनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें