7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….सड़क बना दुर्घटना का कारण

फोटो है 30 जाम 03 जर्जर सड़कबिंदापाथर . जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क धतुला मोड से धावा गांव तक सड़क जर्जर हो चुका है. बीते एक माह में हुए सड़क दुर्घटना में महिला, पुरुष, बच्चे सहित तीन लोग काल के गाल में समा गये व आठ लोग घायल हो गये हैं. चितरा से जामताड़ा साइडिंग तक कोयला […]

फोटो है 30 जाम 03 जर्जर सड़कबिंदापाथर . जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क धतुला मोड से धावा गांव तक सड़क जर्जर हो चुका है. बीते एक माह में हुए सड़क दुर्घटना में महिला, पुरुष, बच्चे सहित तीन लोग काल के गाल में समा गये व आठ लोग घायल हो गये हैं. चितरा से जामताड़ा साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगे डंपर के तेज रफ्तार, एक लाइट में गाड़ी व खलासी द्वारा गाड़ी चलाने के कारण आये दिन दुर्घटना घटती है. 18 अक्तूबर 2014 को धसनिया गांव के समीप टक के धक्के से स्कूली छात्रा झुनु कुमारी की मौत, दो नवंबर को धसनियां गांव के ही निकट जाईलो सवार साहिदा खातुन की मौत अज्ञात वाहन के धक्के से हुई. इसमें आठ लोग घायल हो गये. छह नवंबर को चापुरिया व दिघरिया गांव के बीच डंपर से दबकर सिमलबाड़ी निवासी राजीव महतो की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि रेमकी कंपनी द्वारा की जा रही हाइवे सड़क कार्य धीमी गति से चलने के कारण निर्माण कार्य अपूर्ण है. प्रयेत्क एक किमी के बाद सड़क को खोदकर छोड़ा गया है. जिससे आये दिन दुर्घटना घटती रहती है. सड़क पर लोग जान जोखिम डालकर आवागमन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें