15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने दर्ज करायी विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह गांव में विवाहिता उषा देवी (22) की मौत मामले में मायके वालों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पति संजय यादव समेत शेफाली यादव, कूना देवी व भिखारी देवी को आरोपित बनाया गया है. उक्त मामला मृतका के पिता सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कानीबेल […]

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह गांव में विवाहिता उषा देवी (22) की मौत मामले में मायके वालों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पति संजय यादव समेत शेफाली यादव, कूना देवी व भिखारी देवी को आरोपित बनाया गया है.

उक्त मामला मृतका के पिता सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कानीबेल गांव निवासी नारायण दरवे ने कुंडा थाने में दर्ज कराया है. जिक्र है कि दो साल पूर्व उन्होंने पुत्री उषा की शादी संजय के साथ की थी. कुछ दिन तक वह ससुराल में ठीक से रही. इधर 10 दिन पूर्व दामाद के चाचा शालीग्राम यादव ने सूचित किया था कि दहेज की मांग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है.

यहां आया था तो पुत्री ने बतायी थी कि दामाद काम नहीं करता है. कहने पर मारपीट करता है. इस संबंध में गांव वाले के साथ पंचायती कर उस वक्त मामला शांत कराया था. आशंका है कि उषा को गला दबा कर या जहर खिला कर मार दिया है. इस संबंध में कुंडा-नगर थाना कांड संख्या 702/14 भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें