गंभीर हालत में लाया गया सदर अस्पताल, रेफरबिहार अंतर्गत मधुबनी का निवासी है 12 वर्षीय आशुतोषपरिजनों के साथ मुंडन कराने आ रहा था बाबाधामझाझा से जसीडीह आने के बीच में शरारती तत्वों ने ट्रेन पर चलाया पत्थरसंवाददाता, देवघरझाझा से जसीडीह के लिये मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन खुली और करीब आधे घंटे तक चलने के बाद किसी शरारती तत्व द्वारा पत्थर चला दिया गया. उसी ट्रेन के स्लीपर बोगी में खिड़की के पास बैठ कर सफर कर रहे बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के मधुवापुर निवासी 12 वर्षीय आशुतोष कुमार के आंख में उक्त पत्थर जा लगा. इससे उनके आंख में गंभीर चोट लगी है. जसीडीह स्टेशन में ट्रेन रुकते ही वे लोग उतरे और घायल हालत में आशुतोष को लेकर रेल थाना पहुंचे. रेल पुलिस ने उनलोगों को एक ऑटो पर चढ़ा कर पहले इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे नेत्र सर्जन के पास रेफर कर दिया. घायल के पिता ने बताया कि वे लोग परिजनों के साथ पुत्र का मुंडन कराने बाबाधाम आ रहे थे. झाझा स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन दो स्टेशन निकली और किसी शरारती तत्व ने पत्थर चला दिया जो अशुतोष के आंख में लगा. उनलोगों का रिजर्वेशन एस-2 बोगी के बर्थ नंबर-1 से छह था. इस संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि झाझा से ट्रेन खुलने के बाद यात्री को चोट लगी है. उसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. शिकायत देंगे तो कार्रवाई के लिये वे लोग झाझा रेल थाना को अनुशंसित कर देंगे.
मिथिला एक्सप्रेस से आ रहे यात्री के आंख में लगी पत्थर
गंभीर हालत में लाया गया सदर अस्पताल, रेफरबिहार अंतर्गत मधुबनी का निवासी है 12 वर्षीय आशुतोषपरिजनों के साथ मुंडन कराने आ रहा था बाबाधामझाझा से जसीडीह आने के बीच में शरारती तत्वों ने ट्रेन पर चलाया पत्थरसंवाददाता, देवघरझाझा से जसीडीह के लिये मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन खुली और करीब आधे घंटे तक चलने के बाद किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement