मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के चरपा पंचायत भवन में बुधवार को स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास फाउंडेशन द्वारा दलित प्रेशन ग्रुप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संस्था के सचिव सुचिंद्र भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आज भी दलित समुदाय के अनभिज्ञ है.
इसका मुख्य कारण अशिक्षा है. उन्होंने कहा कि दलित समाज के बीच आज अंधविश्वास पैर पसारे हुए है. लोगों को दलित अत्याचार उत्पीड़न निवारण कानून, भूमि पट्टा कानून आदि की बारे में विस्तार से नहीं जान पायें है.
मौके पर हरिहर प्रसाद चौधरी, अशोक मांझी ने भी अपने-अपने विचारों को शिविर रखा. कार्यक्रम में गुड्डू कुमार दास, मदन दास, अशोक दास, राजकुमार दास, प्रेमा देवी, संतोष दास, सुनील दास, सुनीता देवी, रेखा देवी, सुनील कुमार दास, महेंद्र दास आदि मौजूद थे.