देवघर: देवघर कॉलेज देवघर का जीर्णोद्धार किये जाने के साथ-साथ वर्ग कक्ष के लिए नया भवन का निर्माण किया जायेगा. कुल तीन करोड़ की लागत से कार्य पूर्ण करने का बीड़ा इसीएल ने उठाया है. कार्यक्रम के पहले चरण में इसीएल ने 50 लाख रुपये कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराया है.
सोमवार को प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज में हुए शिक्षक परिषद की मीटिंग में सिविल वर्क व अन्य कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रिंसिपल ने बताया कि सिविल वर्क मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बैठक में कॉलेज के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे.
सिविल वर्क की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षक परिषद द्वारा प्राध्यापकों का पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम में डॉ एनके सिंह, डॉ मनीष झा, डॉ मनोज कुमार, डॉ शंभूनाथ मिश्र व डॉ महेश कुमार सिंह शामिल हैं.
नेशनल सेमिनार जुलाई में
‘विवेकानंद का उपदेश आज भी प्रासंगिक’ विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन जुलाई में कराने का निर्णय शिक्षक परिषद की बैठक में लिया गया. कॉलेज कैंपस में आयोजित होनेवाले नेशनल सेमिनार में झारखंड-बिहार सहित विभिन्न प्रांतों के शिक्षाविदों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव बैठक में लिया गया.