देवघर: जिले की विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया.
इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने की. उन्होंने सलाहकार से मेला प्राधिकार का गठन कर श्रावणी मेला को उसके हवाले करने की मांग की है. ज्ञापन में मेला के दौरान जिला प्रशासन की व्यस्तता के कारण विकास कार्य प्रभावित होने की बात की गयी. साथ ही व्याप्त पेयजल संकट की जानकारी दी.
कांग्रेसियों ने कहा कि जिले में तेजी से पांव पसारते नक्सलियों से सख्ती से निबटने, दोहरे हत्याकांड मामले की जांच सीबीआइ से करने, पीड़ित परिवार के हर सदस्य को नौकरी देने की मांग की. मौके पर मो जियाउल हसन, सुनील कुमार, उदय प्रकाश, विजय नाथ मिश्र आदि उपस्थित थे.