देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद (डहुआटांड़) गांव निवासी जामुन महतो की पुत्री अनिता देवी (32) की मौत सर्पदंश से हो गयी. अनिता को रविवार रात करीब नौ बजे उसके ससुरालबरदबेहरा गांव में करैत सांप ने काटा था.
रात में परिजनों ने अनिता को आस्था रखते हुए मां मनसा मंदिर में नीर पिलाया. सुबह में ताराबाद स्थित दुबे बाबा मंदिर अनिता को लाया गया. इस दौरान हालचाल लेने पहुंचे मुखिया गजाधर अग्रवाल अनिता का हालचाल लेने मंदिर पहुंचे थे.
मुखिया ने आस्था रखते हुए परिजनों से सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की भी अपील की. मगर ऐसा नहीं हुआ. दोपहर करीब दो बजे उसकी मौत हो गयी. एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी गांव जियापानी में भी दो लोगों की मौत सर्पदंश के बाद इलाज नहीं कराने के कारण हो गयी थी.