देवघर: कवि व व्यंग्यकार गिरीश प्रसाद गुप्ता ने प्रांत का नाम रोशन किया है. उन्हें समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके प्रचलित कालजयी कृति ऐसो को उदार जगमाही के लिए राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया.
उन्हें डॉ राम निवास मानव ने शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उन्हें धातु निर्मित मां शारदा की प्रतिमा, सम्मान पत्र व सम्मानित साहित्यकारों का चित्रयुक्त परिचय पुस्तिका भी प्रदान की गयी.
उन्हें धनंजय खवाड़े, बुद्धिनाथ ठाकुर, बॉबी जजवाड़े, कुमार गौरव, शिक्षक श्री नाथ खवाड़े, सुधांशु मिश्र, शिक्षक चंद्रहास ठाकुर आदि ने बधाई दी.