7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव में 80 कंपनी पुलिस आयेगी देवघर

संवाददाता, देवघरशांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए देवघर जिले को 80 कंपनी पुलिस-फोर्स मिलेगा. इस संबंध में आयोग के निर्देश पर मुख्यालय की सहमति मिल चुकी है. जिले में देवघर व मधुपुर विधानसभा का चुनाव चौथे चरण में 14 दिसंबर को होना है. वहीं आखिरी तिथि पांचवें चरण में 20 दिसंबर को […]

संवाददाता, देवघरशांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए देवघर जिले को 80 कंपनी पुलिस-फोर्स मिलेगा. इस संबंध में आयोग के निर्देश पर मुख्यालय की सहमति मिल चुकी है. जिले में देवघर व मधुपुर विधानसभा का चुनाव चौथे चरण में 14 दिसंबर को होना है. वहीं आखिरी तिथि पांचवें चरण में 20 दिसंबर को सारठ विधानसभा व जरमुंडी विधानसभा के सारवां व सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्रों में मतदान होगा. चौथे चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 50 कंपनी व पांचवें चरण के चुनाव के लिए करीब 30 कंपनी पुलिस-फोर्स देवघर जिले में पहुंचेगा. सूत्रों के अनुसार देवघर जिले में 80 कंपनी पुलिस फोर्स की स्वीकृति मुख्यालय से मिल चुकी है. बताते चलें कि पारा मिलिट्री सहित जैप, आइआरबी व अन्य कई जिले के बल को यहां चुनाव में लगाये जाने की हरी झंडी मिली है. विभाग की मानें तो कोई बूथ बिना सुरक्षाकर्मी का नहीं होगा. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी रहेंगे. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष तौर पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इतनी संख्या में पुलिस बलों को ठहराने के लिए अभी से ही यहां जगह बंदोबस्त किये जा रहे हैं. जिला मुख्यालय सहित हर थाना क्षेत्र के सरकारी बिल्डिंग की साफ-सफाई पुलिस-फोर्स के ठहरने के लिए करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें