10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के दौरान मुखिया के साथ र्दुव्यवहार

सारठ: फुलचुवां पंचायत में मनरेगा योजना 2/12-13 में अनियमितता की शिकायत मिलने पर मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार, फुलचुवां पंचायत की मुखिया साधना देवी, पंचायत सेवक ब्रह्नानंद मंडल व रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार बरमसिया गांव पहुंचे. इस दौरान मनरेगा के तहत मेढ़बंदी के लाभुक प्रदीप राय, प्रह्वाद राय व देवानंद राय से जमीन के बाबत […]

सारठ: फुलचुवां पंचायत में मनरेगा योजना 2/12-13 में अनियमितता की शिकायत मिलने पर मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार, फुलचुवां पंचायत की मुखिया साधना देवी, पंचायत सेवक ब्रह्नानंद मंडल व रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार बरमसिया गांव पहुंचे.

इस दौरान मनरेगा के तहत मेढ़बंदी के लाभुक प्रदीप राय, प्रह्वाद राय व देवानंद राय से जमीन के बाबत पूछ ताछ चल ही रही थी कि शिकायतकर्ता ब्रह्ना प्रसाद राय के भाई युधिष्ठिर राय बीडीओ व अन्य कर्मियों से उलझ पड़े. मुखिया साधना देवी जब बीच-बचाव करने गयी तो दोनों ने मुखिया पर अपशब्द कहा व अभद्र व्यवहार किया. मामले को लेकर मुखिया ने थाने में शिकायत दी है.

बताया जाता है कि ब्रह्ना प्रसाद राय व युधिष्ठिर राय द्वारा बीडीओ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ उलझने पर मुखिया ने विरोध जताया. इसपर युधिष्ठिर ने मुखिया का गरदन पकड़ लिया व ब्रह्ना ने उनके गले से सोने का चेन छीन लिया. मुखिया ने घटना की सूचना विधायक शशांक शेखर भोक्ता व डीसी को फोन पर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें