7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने किया रोड जाम

दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के स्नातक खंड-तीन के अर्थशास्त्र सप्तम पत्र की परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार कर दिया है. इस विषय की परीक्षा का बहिष्कार केवल एसपी कॉलेज दुमका में ही हुआ है. अन्य किसी भी महाविद्यालय में परीक्षा बहिष्कार, हंगामा अथवा विरोध किये जाने की खबर नहीं है. हालांकि एसपी कॉलेज में […]

दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के स्नातक खंड-तीन के अर्थशास्त्र सप्तम पत्र की परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार कर दिया है. इस विषय की परीक्षा का बहिष्कार केवल एसपी कॉलेज दुमका में ही हुआ है. अन्य किसी भी महाविद्यालय में परीक्षा बहिष्कार, हंगामा अथवा विरोध किये जाने की खबर नहीं है.

हालांकि एसपी कॉलेज में भी अर्थशास्त्र के परीक्षार्थियों ने डेढ़-दो घंटे तक परीक्षा दी. बाद में छात्रों ने हल्ला करते हुए परीक्षा बहिष्कार करने का ऐलान किया तथा उत्तर पुस्तिका छोड़कर परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गये. उग्र परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन देकर सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की तथा पुर्नपरीक्षा लेने की मांग की. इस दौरान परीक्षार्थियों ने लगभग आधे घंटे तक दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम किये रखा.

‘‘एसपी कॉलेज परीक्षा कें द्र के अर्थशास्त्र के परीक्षार्थियों ने पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की है. अन्य सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई है. परीक्षार्थियों ने फिर से परीक्षा लेने की मांग की है. मामले में परीक्षा नियंत्रक को एसपी कॉलेज अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष से स्थिति स्पष्ट कराने को कहा गया है. इसके बाद ही परीक्षा परिषद् की बैठक बुलाकर उचित निर्णय लिए जायेंगे.’’
डॉ रामयतन प्रसाद, प्रोवीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें