– दो पुल की भी मिली स्वीकृति- मंत्री सुरेश पासवान के अनुशंसा पर राज्य सरकार ने दी स्वीकृतिसंवाददाता, देवघरदेवघर विधानसभा क्षेत्र के अधीन देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड में 10 सड़क व दो पुल की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इसकी कुल राशि 120 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं की स्वीकृति स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेश पासवान के अनुशंसा पर राज्य संपोषित योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से दी गयी है. विभागीय नियमानुसार राज्य सरकार की इन योजनाओं पर स्थानीय विधायक की अनुशंसा अनिवार्य रहती है. इसमें पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सात आरइओ की सड़क का टेकओवर कर टेंडर निकाल दिया है. जबकि आरइओ से दो सड़क का टेंडर निकला है. इन सड़कों का टेंडर 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में फाइनल कर लिया जायेगा. इसका प्रकाशन कर दिया गया है, जबकि पुल की अभी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. सभी सड़कों का निर्माण 15 माह में पूरा करना है.पीडब्ल्यूडी में तब्दील हुई यह सड़क- देवघर प्रखंड के खोरीपानन से पुनासी भाया कोयरीडीह जसीडीह रेलवे फाटक ( 51 करोड़)- देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर मोड़ से जितपुर (आठ करोड़)- देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर से झूमरबाद ( नौ करोड़)मोहनपुर प्रखंड – जोगिया से तुलसीवरण होते हुए बलजोरा तक (16 करोड़)- जोगिया से बुढ़ीवारी (आठ करोड़)- जयपुर मोड़ से बिहार सीमा (11 करोड़)- घाघरा मोड़ से बाघमारी किताखरबा( पांच करोड़)आरइओ से स्वीकृत सड़क- मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा स्टेशन से कुरुमटांड़(3.61 करोड़)- गोड्डा मुख्य पथ से घोषपुर गांव तक(तीन करोड़)- मोहनपुर प्रखंड के बंका व ढीबा जोरिया में पुल( छह करोड़)-गौरा-अचाटो रोड (1.46 करोड़)
BREAKING NEWS
देवघर, मोहनपुर व देवीपुर में नौ सड़क पीडब्ल्यूडी में शामिल
– दो पुल की भी मिली स्वीकृति- मंत्री सुरेश पासवान के अनुशंसा पर राज्य सरकार ने दी स्वीकृतिसंवाददाता, देवघरदेवघर विधानसभा क्षेत्र के अधीन देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड में 10 सड़क व दो पुल की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इसकी कुल राशि 120 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं की स्वीकृति स्थानीय विधायक सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement