देवघर : दीपावली को लेकर पूरे संताल परगना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. देवघर में विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर, दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में बाबा बासुकिनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, एनएसजी व आइबी ने इस मौके पर देशभर में गड़बड़ी की संभावना जतायी गयी है. हाई अलर्ट जारी करते हुए देशभर की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है.