13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ संगीतालय के जीर्णोद्धार का मेयर ने किया शिलान्यास

देवघर: श्री बैद्यनाथ संगीतालय का दिन बहुरने वाला है. यह अपने पूर्व की प्रसिद्धि एक बार फिर हासिल करेगा. उक्त बातें मेयर राज नारायण खवाड़े ने कही. श्री खवाड़े संगीतालय के जीर्णोद्धार पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि संगीतालय के विकास के लिए पैसा बाधा नहीं आयेगी. जितना पैसा लगेगा, निगम […]

देवघर: श्री बैद्यनाथ संगीतालय का दिन बहुरने वाला है. यह अपने पूर्व की प्रसिद्धि एक बार फिर हासिल करेगा. उक्त बातें मेयर राज नारायण खवाड़े ने कही. श्री खवाड़े संगीतालय के जीर्णोद्धार पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि संगीतालय के विकास के लिए पैसा बाधा नहीं आयेगी. जितना पैसा लगेगा, निगम देगी. अभी 11 लाख दिया गया है. वहीं सीइओ अलोइस लकड़ा ने कहा कि संगीतालय की प्रसिद्धि को देख कर बहुत आश्चर्य हुआ. इसे हर हालत में खड़ा किया जायेगा. पहले चरण में संगीतालय के जीर्ण-शीर्ण अवस्था को तोड़ कर ठीक किया जायेगा. दूसरे चरण में इसे दो मंजिला के लिए प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रओं के मंगला चरण से किया गया.

इसके उपरांत अतिथियों ने गुरुजी स्व पंडित विदेश्वर झा की तस्वीर पर माल्यर्पण की. तत्पश्चात अतिथियों को माल्यार्पण, अंग वस्त्र चादर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सर्वेश्वर दत्त द्वारी, दिलीप नारायण खवाड़े, मुकुन्द दत्त द्वारी व श्याम नारायण खवाड़े ने सुगम संगीत व युवा कलाकार नैऋति वत्स ने वायालिन वादन तथा ऋषिका विश्वकर्मा और मेघा सिंह ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का समापन सर्वेश्वर दत्त द्वारी के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सह पार्षद प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री निताय चांद झा, पार्षद शशि साह, पार्षद मनीषा साह, पार्षद रीता चौरसिया, हरि चरण खवाड़े, प्रो रुपनारायण फलाहारी, सचिव मोती लाल द्वारी, चंद्रमा सिंह, गौरीशंकर राय, कृष्ण धन खवाड़े सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

कई लोग आ चुके हैं संगीतालय में

1958 में कुमार गंगा नंद सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार, 1962 में डा लक्ष्मी नारायण सुधांशु अध्यक्ष बिहार विधान सभा, डा जनार्धन मिश्र, डा गंगा शरण सिंह, नेपाल सरकार के उच्च अधिकारी श्रीमाधव, उच्च अधिकारी विश्वनाथ मिश्र बिहार सरकार, अनंत शयनम अयंगार राज्यपाल बिहार सरकार, राधानंद झा सहकारिता मंत्री बिहार सरकार, सतीश चंद्र मिश्र न्यायाधीध पटना उच्च न्यायालय, हरि नारायण प्रसाद सचिव व्ययस्क शिक्षा सचिव, मुख्य न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट विश्व प्रसिद्ध तबला वादक शांता प्रसाद गुदई महाराज, सुप्रसिद्ध गायिका सुनंदा पटनायक आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें