27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस निवेदन समिति के सभापति पहुंचे सदर अस्पताल मिली गड़बड़ी, दी नसीहत

देवघर: झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति बरही विधायक उमाशंकर अकेला शनिवार सुबह करीब 10 बजे औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने ओपीडी समेत विभिन्न वार्डो, लेबर रूम, ओटी, बर्न वार्ड व महिला ओपीडी का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मरीजों से बातचीत कर हाल-चाल जाना. […]

देवघर: झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति बरही विधायक उमाशंकर अकेला शनिवार सुबह करीब 10 बजे औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने ओपीडी समेत विभिन्न वार्डो, लेबर रूम, ओटी, बर्न वार्ड व महिला ओपीडी का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मरीजों से बातचीत कर हाल-चाल जाना. मरीजों से अस्पताल द्वारा मिलने वाली दवाओं व डायट के संबंध में उन्होंने पूछताछ भी की. इसके अलावे श्री अकेला अल्ट्रासाउंड कक्ष पहुंचे.

वहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड के एवज में दी जाने वाली रसीद के बारे में जानकारी ली तो कक्ष में मौजूद डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोई रसीद नहीं दिखा सके. इस क्रम में उन्होंने कहा कि लगता है कि मरीजों से अल्ट्रासाउंड जांच में लिया जाने वाला पैसा मिलीभगत से बंटाधार हो रहा है. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि निरीक्षण में कुछ गड़बड़ी मिली है. मरीजों को अस्पताल से दवा नहीं मिलता. वहीं समय पर डायट भी नहीं दिया जाता है. परिसर में जहां-तहां गड़बड़ी भी पायी गयी है.

तत्काल सिविल सजर्न को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. अगले 10 दिन में पुन: पहुंचेंगे. व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से शिकायत कर देंगे. मौके पर सिविल सजर्न डॉक्टर दिवाकर कामत, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सोबान मुमरू, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

बेसिन लगा था, नल गायब

सभापति जब फिमेल वार्ड से न्यू मेल वार्ड जा रहे थे, तक उनकी नजर सामने लगे बेसिन पर पड़ा, जहां पीने का पानी लिखा हुआ था किंतु नल का प्वाइंट नहीं था. यह देख उन्होंने सीएस को कहा कि लोग कैसे पानी पीयेंगे. जनता के साथ ऐसी धोखाधड़ी नहीं चलेगी. सीएस ने इस पर नल लगवा देने की बात कही.

…की तरह पान खाकर मुंह चला रहे हो, निकलो बाहर

देवघर. निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज से पूछताछ कर दवा मिलने के बारे में पूछ रहे थे कि अचानक अस्पताल के एक लिपिक ने हस्तक्षेप कर दिया. उक्त लिपिक ने अपने मुंह में पान की खिल्ली डाल रखा था. लिपिक के मुंह पर नजर जाते ही सभापति महोदय लाल-पीले हो गये. उन्होंने एक जानवर का नाम लेते हुए कहा कि..की तरह पान खाकर मुंह चला रहे हो, बाहर निकलो. डर के मारे उल्टे पांव उक्त लिपिक वहां से भागे. इसके बाद सिविल सजर्न से उन्होंने कहा कि ऐसे लिपिक को निलंबित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट करें. ऐसे अनुशासन तोड़ने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

मोदी जी झाड़ लगा रहे और आप गंदगी फैलाते हैं..

निरीक्षण के दौरान निवेदन समिति के सभापति ने न्यू मेल वार्ड के सामने ग्रील में झांक कर देखा तो नीचे गंदगी पर नजर पहुंची. इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए सिविल सजर्न डॉक्टर दिवाकर कामत से कहा कि अच्छे दिन आ गये हैं. देश के प्रधानमंत्री झाड़ लगा रहे हैं और आप लोग गंदगी फैला रहे हैं. तुरंत उन्होंने गंदगी साफ कर सामने की ग्रील में जाली लगवाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें