जसीडीह: बैद्यनाधाम रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को ओबीसीआरइए आसनसोल मंडल व मधुपुर शाखा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में इएमयू के गार्ड डीके गोप के लापता होने पर दु:ख जताया गया.
मंडल के संगठन सचिव अखिलेश कुमार ने गार्ड श्री गोप के साथ हुई घटी घटना की निंदा कर दुर्भाग्यपूर्ण कहा. उन्होंने कहा कि गार्ड का अगर अपहरण हुआ है तो यह निश्चय ही एक कायरतापूर्ण घटना है. ओबीसीआरइए (आसनसोल मंडल) इसके लिए रेलवे व राज्यस्तरीय वरीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. संगठन के मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल गार्ड श्री गोप का पता लगाने संबंधी अनुसंधान प्रगति को लेकर रविवार को जमुई एसपी से मिलेंगे.
श्री गुप्ता ने कहा कि पूरा संगठन इस दुख की घड़ी में श्री गोप के परिवार के साथ है. बैठक में संगठन के संयुक्त सचिव टीएन पंडित आदि थे.